
मुरादनगर। जलालाबाद गांव में गाली देने का विरोध करने पर तीन युवकों ने पिटाई कर किशोर को घायल कर दिया। इतना ही नहीं पैर पर तमंचा रखकर जमीन पर किशोर से उसकी नाक रगड़वाई। पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जलालाबाद गांव निवासी जितेंद्र कुमार किराना की दुकान करते है, दुकान पर उनका सोलह वर्षीय बेटा विशेष बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी गांव निवासी अयान, लुक उर्फ हर्ष व बिल्लोरी आ गए और विशेष से गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर युवकों ने पिटाई कर विशेष को घायल कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पैर पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं पिटाई के दौरान किशोर की जमीन पर नाक रगड़वाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसीपी ने बताया कि पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में अयान और लुक उर्फ हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।