
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी (Review Officer) भर्ती की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 और 26 सितंबर को आयोग के परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में आयोजित होगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी।
परीक्षा का कार्यक्रम
- 25 सितंबर
- सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक : सामान्य अध्ययन
- दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक : हिंदी संरचना
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।
- 26 सितंबर
- सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक : निबंध
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड जारी
आयोग ने परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को पहचान पत्र, एडमिट कार्ड और आवश्यक सामग्री साथ लानी होगी।
विशेष निर्देश
आयोग ने स्पष्ट किया है कि देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और प्रतिबंधित सामग्री लाना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
प्रतियोगियों में उत्साह और तैयारी
समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के मुख्य चरण का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। कार्यक्रम घोषित होते ही प्रतियोगियों में उत्साह बढ़ गया है। अभ्यर्थी अब अंतिम दौर की तैयारी में जुट गए हैं।