
मुख्य बातें
- 1100 रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बना हत्या की वजह।
- आरोपी ने घर में घुसकर दोस्त पर चाकू से किए कई वार।
- गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां युवक ने तोड़ा दम।
- पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज की।
हरिद्वार/बहादराबाद | हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में महज 1100 रुपये को लेकर दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोपी ने घर में घुसकर अपने ही दोस्त पर बेरहमी से हमला कर दिया। रविवार देर रात हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, बहादराबाद निवासी सौरभ (25 वर्ष) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में बैठा था।
इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दोस्त रोहित वहां पहुंचा। दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन, यानी लगभग ₹1100 की रकम को लेकर बहस शुरू हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में रोहित ने जेब से चाकू निकाल लिया और सौरभ पर लगातार कई वार कर दिए। खून से लथपथ सौरभ फर्श पर गिर पड़ा। शोर सुनकर परिवार के लोग कमरे तक पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी रोहित मौके से फरार हो चुका था।
इलाज के दौरान मौत
परिजन तुरंत सौरभ को नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर बताई गई, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद सौरभ की देर रात मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा विवेक कुमार ने आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। वहीं, सौरभ की मां मंतलेश ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के अनुसार —
“मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी तक हमारी टीम पहुंच चुकी है, जल्द गिरफ्तारी होगी।”
इलाके में तनाव और शोक
घटना के बाद बहादराबाद और आसपास के इलाके में मातम का माहौल है। मोहल्ले के लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि मामूली पैसों के विवाद में दोस्ती इस तरह खून में बदल जाएगी। पुलिस ने सतर्कता के तौर पर इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
हरिद्वार की यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ते गुस्से और अविवेकपूर्ण प्रतिक्रियाएं किस तरह जानलेवा साबित हो रही हैं। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और अपराध के पीछे की पूरी पृष्ठभूमि की जांच में जुटी है।